महराजगंज-रायबरेली।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा ब्लाक सभागार में सम्मिलित रूप से ड्रेस वितरण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चो को एक साथ ड्रेस वितरण किया गया। बछरावां विधायक रामनरेश रावत व उपजिलाधिकारी विनय सिंह द्वारा बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि अपने हाथों से ड्रेस वितरण कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि शिक्षा ही देश व देश के भविष्य को संवार सकती है शिक्षा प्राप्त करना सभी का अधिकार है। शिक्षा के मामले में उनका सहयोग हमेशा बढ़चढ़ कर रहा है और आगे भी रहेगा। वहीं उपजिलाधिकारी विनय सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही इन्सान अपना जीवन सरल बना सकता है और समाज में प्रतिष्ठा की प्राप्ति कर सकता है। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियो का स्वागत किया उसके पश्चात सभी अतिथियों का माल्यापर्ण व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। डेªस वितरण कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय महराजगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय महराजगंज, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज, प्राथमिक विद्यालय कैर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे बरियार व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुशमहुरा को सम्मिलित रूप से ड्रेस वितरण किया गया। वहीं उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले शिक्षको को भी प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बछरावां विधायक रामनरेश रावत, उपजिलाधिकारी विनय सिंह, खण्ड शिखा अधिकारी सुरेश कुमार, ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, मण्डल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, शरद सिंह के अलावां राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, महराजगंज इकाई अध्यक्ष मधुकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरी सिंह, संजय कनौजिया, शंकर बक्श सिंह, आलोक सिंह, आराधना बाजपेयी, ऊषा सिंह, खलील अहमद, मिथिलेश श्रीवास्तव, दयाशंकर सिंह, दशरथ कुंवर सिंह, रस्मी शुक्ला, सीमा मैथ्यूज, सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
शिवम अवस्थी की रिपोर्ट