महराजगंज रायबरेली।कस्बे की मुख्य सड़कों पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण किए जाने को लेकर ईओ ने सख्त रूख अपनाते हुए नोटिस जारी करने के 15 दिन बाद एक बार फिर निशान देही करते हुए अतिक्रमणकारियों को अन्तिम चेतावनी दी है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने कर्मचारियों के साथ जाकर निशान देही करते हुए दुकानदारों को तीन दिन का समय दिया है। श्री मौर्य ने कहा कि दुकानदार नगर पंचायत के बने नाले व नाली से अपना अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर पंचायत स्वयं सभी का अतिक्रमण हटवायेगी और उसपर आने वाला खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी अतिक्रमणकारी की स्वयं की होगी। वहीं अतिक्रमण हटाओं अभियान की तेजी देख अतिक्रमणकारियों मे हड़कम्प मचा हुआ है।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट