रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गयी जिसमें 25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है व अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है पुलिस ने बदमाश और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई है मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट के पास का है हाईवे पर पुलिस गस्त कर रही थी कि तभी वहां से बाइक सवार दो बदमाश गुजरे और पुलिस को देखकर भागने लगे जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी वही जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई व दूसरा बदमाश फरार हो गया।

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया बदमाश की पहचान जितेंद्र सोनी उर्फ बउवा फतेहपुर के रूप में हुई है जो 25000 का इनामी बदमाश था जिसके कब्जे से एक तमंचा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई है बताया जा रहा है कि घायल बदमाश के ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं पुलिस को इस अपराधी काफी दिनों से तलाश थी।