सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर- लम्भुआ– बुधवार की सुबह लंभुआ पशु आश्रय स्थल परिसर में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कांजी हाउस की साफ सफाई की और पौधरोपण किया। श्री सिंह ने कर्मचारियों को हर समय कांजी हाउस साफ रखने का निर्देश दिया और कहा कि शासन की मंशा अनुसार जिला पंचायत से क्षेत्र में जितने भी कांजी हाउस चल रहे हैं वहां पर पशुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्था कराई गई है। किसी भी कांजी हाउस में कर्मचारियों द्वारा पशुओं के प्रति की गई लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। श्री सिंह के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण करके क्षेत्र को हरा-भरा रखने का संदेश दिया और कहा कि इससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा। इसके बाद चांदा में बने वस्त्र आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई की। मौके पर अभियंता राकेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह, सुनील वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, शैलेश मोहन चतुर्वेदी, राकेश, दिनेश आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।