सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर चांदा- अधिशाषी अधिकारी कु आरती श्रीवास्तव ने पालीथीन चेकिंग अभियान चलाकर कई दुकानों से पालीथीन किया जब्त ।
नगर पंचायत कोइरीपुर की अधिशाषी अधिकारी कु आरती श्रीवास्तव ने कोइरीपुर कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर कई दुकानो से पालीथीन जब्त किया व पालीथीन बरामद दुकानों पर परिशमन शुल्क काटा गया इस दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा ।सरकार के सख्ती के बाद भी बाजारों में पालीथीन का प्रयोग बन्द नही हो पा रहा है जिसके लिए सरकार अधिकारियो को पालीथीन प्रयोग न होने देने के लिए सख्त करवाई करने के लिए आदेशित कर रही है।उसी क्रम में कोइरीपुर में भी अधिकारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहे है।चेकिंग अभियान में सजनलाल बरनवाल की किराना की दुकान से व इरफान की दुकान हजरतगंज से पप्पू सब्जी वाले की दुकान से तथा शंकरलाल किराना की दुकान से पालीथीन बरामद हुई । चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी कोइरीपुर विजय गुप्ता ,रामकृष्ण मिश्र वरिष्ठ लिपिक विवेक अग्रहरि आदि सहित नगर पंचायत कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे।