सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर लंभुआ कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं जज प्रतिभा नारायण ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान से मिले कानूनी अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है।
महिलाओं को भी अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता व परामर्श उपलब्ध कराता है। छोटे-छोटे मामले आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निपटाने का प्रयास करें।

कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने में बर्बाद हो रहे समय व धन को बचाया जा सकता है। मुकदमों से दोनों पक्ष बर्बादी की कगार पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद उन्होंने लंभुआ में ही सर्वोदय रोड पर टेली-ला सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। साक्षरता शिविर को तहसीलदार जितेंद्र गौतम तथा अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने भी संबोधित किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमती उर्मिला सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. गुलाब सिंह, समाजसेवी श्रद्धांजलि झा, अवनीश झा, नवनीत सिंह, सतीश चंद्र दुबे, शफीक अहमद, राजकुमार सिंह, शेर सिंह, संदीप सिंह, वीर सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।