अमेठी-सोमवार को जो तस्वीर देखने को मिली वो बेहद शर्मनाक थी। यहां अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक कृत्य करने वाले तीन कपल्स गिरफ्तार किए गए हैं। होटल में पिछले काफी दिनों से अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा था।
मुखबिर द्वारा दो चार दिन पहले सूचना मिल रही थी के कस्बे के कुछ होटलों में अनैतिक कृत्य कराए जा रहे हैं। आज इसी क्रम में होटलों में छापेमारी की गई। रेलवे स्टेशन के पास शिव मंगल तिवारी गेस्ट हाउस के तीन कमरों से अलग अलग तीन कपल्स मिले हैं। जो वहां रहने का कोई औचित्य नही बता सके। कमरे में भी कुछ आपत्तिजनक वस्तुए मिली हैं जो अनैतिक व्यापार की ओर इशारा कर रही हैं। तीनों कपल्स, गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर को कस्टडी में लिया गया है।