बछरावां रायबरेली– बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाले गांव मजरे शेखपुर समोधा में झूला झूल रही एक बालिका की गले में रस्सी फस जाने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
सनद हो बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाले गांव मजरे शेखपुर समोधा निवासी राम अवतार की 10 वर्षीय पुत्री साधना गांव के पास खेतों में जंगल में पेड़ से रस्सी के सहारे झूला झूल रही थी इसी दौरान झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। बिटिया की मौत पर पिता रामअवतार मां पुजारा भाई सर्वेश, सूर्य प्रकाश व बहन अंजना, उमा का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गले में रस्सी फसने से बालिका की मौत हुई है शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
