अमेठी: शुकुल बाजार में थाना अध्यक्ष संतोष सिंह के साथ सभी ग्राम प्रधान व पूर्व प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम उर्फ (सोनूसिँह) वरिष्ठ भाजपा नेता दल बहादुर सिंह, जितेन्द्र विजय सिंह (मुन्ना सिंह)सभी उपनिरीक्षक और थाना स्टाफ के साथ क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी संभ्रांत व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा जहां कहीं भी अनैतिक और गैरकानूनी कार्य हो रहा हो निसंकोच पुलिस को सूचित करें पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा साथ ही साथ आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की मांग की थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की अब खैर नहीं है।

अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी भी प्रकार से किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और सम्मानित व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा उन्होंने कहा अगर कहीं पर किसी भी प्रकार की परेशानी है समस्या है कोई गैर कानूनी कार्य हो रहा है तो आप लोग हमें बताएं हम तुरंत कार्रवाई करेंगे तथा उन्होंने जनप्रतिनिधियों और सम्मानित व्यक्तियों को आश्वस्त कि पुलिस का सहयोग करें पुलिस न्यायिक कार्य ही करेगी थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करेगी जिससे हर व्यक्ति अपनी समस्या लेकर थाने आ सके और हर गरीब व्यक्ति तक न्याय पहुंचे इसके लिए शुकुल बाजार पुलिस वचनबद्ध है थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा सावन मास के चलते हुए क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों पर पुलिस नजर रखेगी जिससे वहां आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो पूरे थाना क्षेत्र में स्वयं मय फोर्स के लगातार गश्त कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में अपराध और अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण बना रहे वही शराब के ठेका के आसपास पुलिस ने गस्त बढ़ा दिया है जिससे शराब पीकर धूम मचाने वाले अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सके क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखना मेरी प्रथम प्राथमिकता है और इसके लिए शुकुल बाजार पुलिस वचनबद्ध है अपराधी कितना भी पहुंच वाला क्यों ना हो उसके ऊपर तुरंत विधिक कानूनी कार्रवाई होगी
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला