रायबरेली बछरावां l लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी l इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए l घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया lहालत नाजुक होने के कारण उन्हें यहां से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलेडाँ गांव के रहने वाले विनोद कुमार 59 वर्ष पुत्र ईश्वर दीन तथा रामगोपाल उर्फ गुड्डू 37 वर्ष पुत्र सुखई निवासी जींगो थाना बछरावां यह दोनों अपनी मोटरसाइकिल से रायबरेली की ओर जा रहे थे जैसे ही यह एसजेएस स्कूल के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों वहीं पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटे आ गई ।साथ ही मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया है। पुलिस ने चालक कार को हिरासत में लिया है।