लखनऊ सहित तीन जनपदों की सीमा पर स्थित विशाल भवरेश्वर बाबा मंदिर में सावन मास में भक्तो का तांता लगता है लेकिन प्रशासन मौन है । भवरेश्वर बाबा मंदिर में सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को भक्तगण रुद्राभिषेक करने के लिए मंदिर जाते है तीन जनपदोंउन्नाव ,रायबरेली ,लखनऊ की सीमा में पड़ने वाला भावरेश्वर बाबा मंदिर में विशाल मेले का आयोजन होता है लेकिन शासन प्रशासन इस मेले मैं बिल्कुल लापरवाह नजर आता हैं क्योंकि इस मेले में अवैध शराब काफी मात्रा में बेची जाती है इस कच्ची शराब को पीकर कई बार कई लोग मौत के मुंह में समा गए पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं निगोहा से भवरेश्वर मंदिर जाने वाला रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है सोमवार से मेला शुरू हो रहा है इसके बावजूद भी रोड पर मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं किया गया है इस रोड से दर्शन करने जाने का बु रा हाल होता है सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं इसके बावजूद भी अभी तक रोड पर कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं किया गया और जब कोई घटना घट जाती है तब प्रशासन की नीद खुलती हैं भवरेश्वर मंदिर जाने वाली रोड की मरम्मत कर देनी चाहिए जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने आने जाने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और इस रोड पर बबूल के पेड़ काफी ज्यादा मात्रा मे लगे हैं बबूल के कांटे चुभ जाते हैं मेला शुरू होने से पहले इस रोड की साफ-सफाई और बबूल के टहनियों को काट ना जरूरी है जिसे हटा देना चाहिए इस संबंध में भवरेश्वर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष सत्येंद्र गोस्वामी से बात की तो बताया कि हमने कई बार इस रोड की मरम्मत के लिए प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई थी मेले मे जो सार्वजनिक धर्मशाला है उसके आसपास काफी अतिक्रमण है श्रद्धालु काफी दूर-दूर से आते हैं और काफी संख्या में आते हैं यहां पर अवैध कच्ची शराब काफी मात्रा में बिकती हुई नजर आएगी लेकिन पुलिस बिल्कुल मूकदर्शक बनी रहती है तीनों जिलों की पुलिस मुस्तैद रहने के बाद भी रोक नहीं लगती भवरेश्वर मंदिर में खुलेआम अवैध कच्ची शराब का गोरखधंधा चलता है सावन के मेले में पुलिस क्या तैयारियां की है यह आने वाला समय ही बताएगा ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट