रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर– प्रदेश में बने हुए गोवंश आश्रय केंद्रों पर भारी अनियमितता एवं आए दिन हो रहे गोवंश की मौत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिलाधिकारी सी इंदुमती ने लम्भुआ में हुए संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात लम्भुआ तहसील क्षेत्र के सभी गोवंश केंद्रों पर अधिकारियों को त्वरित निरीक्षण करने करने का आदेश दिया और संबंधितअधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रय केंद्रों पर चारा पानी और बिजली की जांच करें और स्वयं तहसील क्षेत्र के परसीपुर गांव में बने गोवंश आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

जिसमें उन्होंने आश्रय केंद्र पर बीमार पशु के इलाज के लिए निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि आश्रय केंद्र पर जो भी कमियां है उसे अतिशीघ्र दूर की जाए और जितने भी बिना जीओ टैग किए जानवर हैं उनको तुरंत टैग कराया जाए। जब निरीक्षण के दौरान कुछ किसानों ने जिलाधिकारी महोदया से जानवरों से हो रहे नुकसान को लेकर शिकायत की तो जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई भी अपने पशुओं को बाहर से लाकर क्षेत्र में छोड़ता है तो उसका वीडियो या फोटो खींचकर उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं जिस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने वृक्षारोपण भी किया। मौके पर खंड विकास अधिकारी रविशंकर पांडे एडीओ पंचायत दाऊद खान तहसीलदार जितेंद्र गौतम नायब तहसीलदार बिजेंद्र उपाध्याय सूचना अधिकारी सुरेश कुमार मौजूद रहे।