रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के मंशा देवी मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर सो रही अधेड़ महिला की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वह आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मंशा देवी मंदिर के पास की रहने वाली फूलमती यादव पत्नी राजेंद्र यादव कि उसके भतीजे मोहित ने ईंट से सर कूच कर हत्या कर दी वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में पाया कि जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने ही अधेड़ महिला की ईट से कूच कर हत्या की है।

जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका और आरोपी के बीच जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है इसका फैसला आने वाला था आरोपी मोहित ने न्यायालय के फैसले का इंतजार ना करके अपनी चाची की हत्या कर दी मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)