तिलोई अमेठी– इन दिनों भारत सरकार के महिला शसक्तीकरण अभियान की धज्जिया उड़ाते हुए एक युवक ने स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है ।
पूरा मामला जनपद अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत फूला गाँव की है जहां रामराज मौर्या ने मोहनगंज कोतवाली में गाँव के ही विशाल कुमार व चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है जिसमे उन्होंने कहा कि मेरी लड़की तिलोई में स्थित पसुपतिनाथ इंटर कालेज के कक्षा 10 में पड़ती है उसने आरोप लगाया है कि दबंग विशाल आये दिन मेरी लड़की से स्कूल जाते वक्त रास्ते मे गाली गलौज करता है व साइकिल रोक हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने का प्रतिदिन प्रयास करता है जिसके चलते 15 जुलाई को भी उसने अपने चार पाँच अज्ञात साथियो संग आया और मेरी बेटी की साइकिल रोक उसको जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास करने लगा लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर जब स्थानीय लोग दौड़े तब उपरोक्त दबंग वहां से भग गए घर आकर छात्रा ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके उपरांत परिजनों ने विशाल कुमार ग्राम भूला थाना मोहनगंज के खिलाफ लिखित तहरीर दे दिया है
लेकिन सोचनीय विषय यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी मोहनगंज पुलिस दोषी मनचले युवक को पकड़ना तो दूर दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत करना उचित नही समझे गौरतलब हो कि छेड़खानी कर भागते समय उपरोक्त दबंगो ने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दिए थे जिसके चलते पीड़ित परिजन काफी डरे व सहमें हुए है