महराजगंज रायबरेली।ब्लॉक परिसर में हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (अवध प्रांत)की बैठक में प्रदीप श्रीमाली(भोला) को बजरंग दल महराजगंज का प्रखंड संयोजक व सुजीत श्रीमाली(सह संयोजक)उमेश अवस्थी(मठ मन्दिर प्रमुख)मुकेश रस्तोगी(गोरक्षा प्रमुख)सुनील प्रजापति(सेवा प्रमुख)उपेंद्र कुमार (धर्म प्रचार प्रमुख)बनाए जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी संरक्षक बनने के बाद प्रदीप श्रीमाली (भोला) ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह मेरे लिए गौरवपूर्ण क्षण विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जो दायित्व मुझे दिया है मैं उसका सदैव निर्वाहन करूंगा और मैं अपने संगठन को मजबूत करने का पूरा प्रयास करूंगा जिससे मेरे संगठन को एक नई मजबूती मिले।वही मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा खुशियां बांटी।अवध प्रांत के संगठन मंत्री भोलेनंद ने बैठक में इन नामो की घोषणा।

शिवम अवस्थी की रिपोर्ट