रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर / लंभुआ कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्र सेवा ट्रस्ट द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तक वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रस्ट के सचिव ओमप्रकाश पंछी ने बताया कि पूरे देश में मेरा एक लाख पात्र छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में सोमवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज के कक्षा 9 व 10 के छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई। उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता समाज सेवा है, अगर हमारे माध्यम से गरीब छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे तो यही पुण्य का काम होगा। बहुत सारे गरीब बच्चे पुस्तकों के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमती उर्मिला सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. गुलाब सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. लक्ष्मण गांधी, अजय बरनवाल, दुर्गेश तिवारी, उदय शुक्ला, संदीप सिंह, शेर सिंह, वीर बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, सतीश दुबे आदि प्रवक्ता मौजूद थे।