रिपोर्ट वाजिद हुसैन
लंभुआ/ सुलतानपुर
प्रधान पति पर हमले की कोशिश करने की फिराक में बैठे लोगों से जान बचाकर घर भागे प्रधान प्रतिनिधि की जान बची। सूचना के बाद पहुंची पुलिस के साथ प्रधान प्रतिनिधि कोतवाली आए और पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बहमरपुर प्रधान प्रतिनिधि प्रसून मालवीय ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व लाइनमैन डाली में छू रहे हाईटेंशन तार को डाली काटकर हटाना चाहता था। उसी समय गांव के राम मूर्ति यादव लाइनमैन को अपशब्द कहे। जिसका मैंने विरोध किया। इसी प्रकरण को लेकर शनिवार को राममूर्ति यादव के चचेरे भाई राम सिंह यादव दो अज्ञात लोगों के साथ धारदार हथियार से लैस होकर जान से मार डालने की फिराक में थे।
शाम चार बजे घर जाते समय उपरोक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से रास्ता रोक लिया। उन लोगों से किसी तरह से जान बचाते हुए बाइक से घर भागकर जान बची। पुलिस ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।