रिपोर्ट- वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर-भारी बारिश के बीच भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास के नीचे पानी भर गया है। बनाए गए अंडरपास से पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मामला। ग्रामीणों ने चंदा लगाकर पंपिंग सेट से निकलवाया पानी।सुल्तानपुर लंभुआ तहसील से सटे बेदू पारा गांव के पास का है । जहां पर ट्रैक्टर ट्राली से ईट उतार कर अंडरपास से वापस लौट रहा ट्रैक्टर पानी में फंस गया ।

ट्रैक्टर पर बैठे तीन लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। फिर गांव वालों की मदद से दूसरे ट्रैक्टर को टोचन करके किसी तरह फंसे हुए ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। विगत 4 वर्षों से यह समस्या बराबर बनी हुई है जिसका ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। अंडरपास की वजह से करीब दर्जनभर से ज्यादा गांव प्रभावित है। अंडरपास के दूसरे और के गांव में जाने के लिए करीब 10 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। पुनः शिकायत होने के बाद वर्तमान तहसीलदार राजेश गौतम ने मौके का निरीक्षण किया।