शिवगढ़(रायबरेली) शारदा सहायक सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड 28 से संबद्ध बैंती रजबहा से संबंधित किसानों को सिंचाई के लिए अब नही करनी पड़ेगी मशक्कत। बैंती रजबहा के हर कुलाबे तक भरपूर मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड 28 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता पुष्कर वर्मा, अवर अभियंता शैलेंद्र तिवारी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिनके सार्थक प्रयास से पुकलैण्ड से बैंती रजबहा की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर बैंती रजबहा के आखरी छोर तक पानी पहुंचाने का दृढ़ संकल्प ले लिया है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने खुशी की लहर दौड़ गई है। विदित हो कि बैंती रजबहा में सिल्ट जमा होने के चलते पूरे पान कुंवर खेड़ा,तरौंजा,कुम्भी,नेमुलापुर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। मामला संज्ञान में आते ही अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त करते हुए तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के अंदर बैंती रजबहा की सफाई शुरू करा दी है। संजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि प्राथमिकता के तौर पर हर हालत में 24 घंटे के अंदर बैंती रजबहा के अंतिम छोर तक भरपूर मात्रा में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सिंचाई के लिए किसी भी किसान को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
