रायबरेली बछरांवा। स्थानीय थानाछेत्र का लखनऊ लालगंज बाईपास मार्ग बना एक्सीडेन्टल जोन , प्रतिदिन हो रही घटनाए चिन्ता का विषय बनी हुई है। इसी क्रम मे आज मोटरसाईकिल सवार तीन लोगो को डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी ।घटनाक्रम के अनुसार लालगंज लखनऊ बाईपास मार्ग पर समोधा के पास अनीस पुत्र शकील 35 वर्ष निवासी राम सनेही घाट बाराबंकी अपने रिश्तेदार मोहम्मद गुलफाम पुत्र छेद रंगरेज निवास लाही बाजार 45 वर्ष एवं शमीम पुत्र गुलफाम 7 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से उन्नाव से बाराबंकी की ओर जा रहे थे जैसे ही वह समोधा के पास चौराहे पर पहुंचे थे बाईपास पर लखनऊ की ओर से आ रही डिजायर कार जिसका नम्बर up 32 FT 8938 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस की सहायता से इन्हें घायल अवस्था मे सीएच सी बछरावां लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को जिला चिकित्सालय रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया । कार को कब्जे मे पुलीस के दृारा ले लिया गया है।मामला उस समय और चिन्ता जनक हो गया जब इस घटना के थोड़ी ही देर बाद थोड़ी ही देर बाद मोटरसाइकिल और स्कूटी में टक्कर हो गई जिसमें दोनों को हल्की फुल्की चोटे आई जिस से नाराज ग्रामीणों ने बाईपास चौराहे के दोनों ओर बिजली के लोहे के पोलो को बीच सड़क पर डालकर उसको मिट्टी से ढकते हुए उसे अस्थाई रूप से स्पीड ब्रेकर बना दिया । जिस की मांग ग्रामीण कई दिनो से कर रहे थे । जिससे दोनो ओर से आने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा और घटनाएं कम होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
रिपोर्ट अमित मिश्रा