शिवगढ़(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आयोजित एनसीसी प्रवेश परीक्षा में 66 यूपी बटालियन रायबरेली के बीएचएम राजेंद्र सिंह,हवलदार अमित बिष्ट, सेकंड ऑफिसर एएनओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों में देश भक्ति का जज्बा जगाते हुए शारीरिक मानसिक एवं लिखित परीक्षा संपन्न कराई। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में कुल 40 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 25 छात्रों का चयन किया जाएगा। बीएचएम राजेंद्र सिंह ने एनसीसी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभागी छात्रों में देशभक्ति का जज्बा लगाते हुए कहा कि श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ प्रबंधक कुंवर हनुमान प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य डॉक्टर त्रिदिवेन्द्रनाथ त्रिपाठी, एएनओ धीरेंद्र प्रताप सिंह बधाई के पात्र हैं जिनके सार्थक प्रयास से विद्यापीठ के छात्रों को एनसीसी में दाखिल होने का सनहरा अवसर मिल रहा है। एनसीसी के माध्यम से ग्रामीण अंचल के छात्रों का सेना में जाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। एनसीसी से जुड़कर छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत होने के साथ ही भारतीय सभ्यता और संस्कारों का विकास हो रहा है।
