मोहनलालगंज तहसील परिसर सहित चारो तरफ जल भराव होने से आवागमन बाधित हो गया बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से गांवो की गालियो से लेकर कस्बों की दुकानो के अंदर जल भराव हो गया , कुछ ग्रामीणों के घरों के अंदर भी जलभराव की स्थिति देखी जा पहुची , मोहन लाल गंज तहसील , कोतवाली, काले वीर बाबा मंदिर परिसर, सिसेंडी रोड , बस स्टॉप , पोस्ट आफिस , व मऊ गाव में कोटेदार शीला गौतम के दरवाजे से लेकर डॉक्टर अकील अहमद के घर तक जलभराव हो गया , ग्रामीणों के घरों में बरसात का पानी घुस गया , और नाली और सड़कों के ऊपर से पानी बह चला जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा सी एच सी मोहन लाल गंज के अगल बगल व परिसर में भी जलभराव की नौबत बन गयी, ग्रामीणों ने इस अवैध अतिक्रमण को हटवाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई थी लेकिन नतीजा सिफर निकला , जबरौली गांव में भी नाई टोला में जलभराव की समस्या से ग्रामीण त्रस्त है , और बीच गांव में बने शीतला सागर से जल निकासी के लिए निकाले गए नाले का पानी पूर्व प्रधान , भाजपा नेता राजेश सैनी के घर के अंदर पहुच गया गांवो के अंदर चोक पड़ी नालियो के चलते व अवैध अतिक्रमण के चलते जल निकासी की व्यवस्था गड़बड़ हो गयी मऊ में जेल रोड से बनी पुलिया बंद है शिकायत के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे है , यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है इसी जल भराव में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है मऊ में दलित बस्ती में जल भराव से यदि ट्रांसफार्मर से करंट उतरा तो हजारों परिवार चपेट में आ सकते है यही मुख्य रास्ता है जिससे स्कूल वाहन व बच्चे आम नागरिकों का आवागमन है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट