शिवगढ़(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय परिसर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 13 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक माह की निर्धारित पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय शिवगढ़ में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ की 7 सदस्यीय टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजीकृत 58 नेत्र रोगियों में 13 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। वहीं जरूरतमंद नेत्र रोगियों को नजर के चश्मे व नि:शुल्क आई ड्रॉप वितरित की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एवं शिविर के आयोजन दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया, जिला संगठन सचिव दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को आगामी 25 जुलाई को चिकित्सालय की बस द्वारा लखनऊ ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरांत तीसरे दिन पुनः भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंचा दिया जाएगा। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगला शिविर अपनी निर्धारित 9 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी राम शंकर शुक्ला, अंबिका प्रसाद दीक्षित, गिरिजेश श्रीवास्तव, गणेश शंकर मिश्रा, पराग प्रसाद रावत ,मोहम्मद रईस, मोहम्मद इरफान, रामू रावत, कार्यालय प्रभारी राजेंद्र सिंह, रामानंद सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
