बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
शिवगढ़(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरों में प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी, वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम, अवधेश कुमार सहित शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया। जिससे प्रेरित होकर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने पेड़ पौधों के संरक्षण के साथ ही प्रतिवर्ष पांच पेड़ लगाने का संकल्प लिया। प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी ने दिनोंदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण असंतुलन के प्रति चिंतन व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बढ़ता रहा प्रदूषण तो, मिट जाएगा मानव ये, रो देगी ओजोन हमारी, मिट जाएगी धरती सारी, पेड़ लगाकर सभी हवा दो इस विपत्ति को वरना मिट जाएगी सृष्टि। गायत्री देवी ने कहा कि पेड़ पौधे और प्राणी एक दूसरे के पूरक है पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से अंधाधुंध पेड़ों की कटान हो रही है वह निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है। यदि अभी भी नहीं चेते हम तो इसके दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
