मोहनलालगंज में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन एवम् ओवर ब्रिज के नीचे जमीन धसने ने किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है इससे कार्यदायी संस्था की पहली ही बरसात ने पोल खोल दी । करोड़ो रूपये की लागत से कायाकल्प कराया गया मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन का अधिकारियो ने कई बार निरीक्षण किया था , कार्यदायी संस्था ने फूल माला पहनाकर खुश कर दिया अधिकारी भी देखकर गद गद हो गए विभागीय सूत्रों के अनुसार आर वी एन एल संस्था द्वारा इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया गया था।

लेकिन मामूली बरसात ने इस नव निर्मित प्लेटफार्म नंबर दो और तीन की मौके पर पोल खोल कर रख दी प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर दर्जनों खंभो के बीच इंटर लॉकिंग समेत मिट्टी धसने से क्षेत्रीय नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है कि चंद महीनों पहले निर्माण कार्य कराया गया और पहली ही बरसात में ओवर ब्रिज के नीचे की मिट्टी धस गई बिजली के खंभों के अगल बगल की मिट्टी बैठने से गहरे गहरे गढ्ढे हो गए इन्टर लॉकिंग धस गई इससे स्पष्ट नजर आता है कि कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है की न खाऊंगा और न खाने दूंगा लेकिन स्टेशनों पर हुए कामो से भ्रष्टाचार का खुलासा देखा जा सकता है ,मानकों की पूरी तरह से अनदेखी साफ दिखाई देती है अब देखना है शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट