हरचंदपुर(रायबरेली)थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल तथा वारंटी गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर बाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद किसी मामले में वांछित सत्यनारायण को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय ले जा रहे थे तभी महाराजगंज हरचंदपुर मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में बाइक के आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें सत्यनारायण के पैर में गंभीर चोट आई है तथा हेड कांस्टेबल भी चोटिल हो गया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)