रायबरेली बछरावां : थाना क्षेत्र के रामपाल खेड़ा मजरे इचौली गांव में तड़के सुबह लगभग 6:00 बजे छप्पर छाते वक्त किसी जहरीले जंतु ने एक युवक को काट लिया । विषैले जंतु के काटने से वह बेहोश हो गया ।आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लेकर आए । जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया ।अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया ।
रामपाल खेड़ा मजरे इचौली निवासी सुरेंद्र कुमार (32) पुत्र रामऔतार शनिवार तड़के सुबह घर के बाहर छप्पर छा रहे थे । इसी बीच किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। काटने के थोड़ी देर बाद ही वह बेहोश हो गए । आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर भागे। वहां से गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में रामपाल ने दम तोड़ दिया । मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया । पत्नी , तीन वर्षीय बेटे सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी