निगोहां।शाहजहां पुर से रील पेपर लेकर कोलकाता जा रहा एक ट्रक निगोहां के लालपुर गांव के पास आवारा जानवर के अ जाने से ट्रक अनियंत्रित हो हाइवे किनारे नाले की पटरी को तोड़ते हुई नहर में जा गिरा। जिसमें ट्रक चालक पिता व पुत्र क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व क्लीनर को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा गया।
रामपुर के रहने वाले ट्रक चालक अली अहमद जो अपने बेटे मो 0 रफी के साथ ट्रक चलाते है बेटा क्लीनर था। चालक ने बताया कि वह शाहजहां पुर से ट्रक में रील पेपर लेकर कोलकाता जा रहा था। शुक्रवार सुबह उनकी ट्रक जैसे निगोहां के लालपुर गांव के पास पहुंची की अचानक आवरा जानवरों का झुंड आ गया तभी उनकी ट्रक अनियंत्रित हो गयी। वहीं ट्रक अनियंत्रित होने बाद हाइवे किनारे बने नाले की लगभग 20 मीटर तक पटरी को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। जिसमें ट्रक चालक पिता व पुत्र क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने चालक व क्लीनर को बाहर निकाला और एनएचआई की एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया।
रिपोर्ट अभय दीक्षित