रिपोर्ट-वाजिद हुसैन
सुलतानपुर- लम्भुआ। किसान सम्मान योजना का कार्य कर रहे लेखपालों के साथ कासगंज तहसील में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट करने से लंभुआ के लेखपालों में भी उबाल दिखा। यहां लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अराजक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के लिए मांग किया।
लंभुआ तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष वासुदेव यादव के नेतृत्व में लेखपालों ने एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर कासगंज में लेखपालों के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की और कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत लगभग लगभग सभी लेखपाल एक हजार से ज्यादा किसानों के फार्म भर कर इंट्री करा दिए हैं, लेकिन कुछ किसानों को छोड़कर अभी काफी किसानों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली धनराशि नहीं मिली है और कृषि विभाग भी लेखपालों को कोई सहयोग नहीं कर रहा है। इसी कारण ज्यादातर किसानों से लेखपालों का विवाद हो रहा है। लेखपालों ने कासगंज में हुई घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की सरकार से मांग की और लेखपालों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला, विजय प्रताप तिवारी, हरकेश, सुशील कुमार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि लेखपाल मौजूद थे।