निगोहां।पढ़ी लिखी लड़की, रौशनी है घर की, घर-घर विद्या का दीप जलाव अपने बच्चों को सभी पढ़ाओ के नारे लगाते हुए लवल के पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों व गांव के प्रधान के साथ स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली।
मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक लवल में गांव भर में नारे लगाते हुए रैली निकाली। इस दौरान शिक्षको ने ग्रामीणों को रैली के माध्यम से बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। वही रैली में शामिल बच्चे भी गांव के घरों में जाकर लोगो को जागरूक किया। रैली में छात्रों के साथ लवल इंचार्ज संगीता वर्मा, सहायक अध्यपिका स्वेता शुक्ला, मधु बाला, ग्राम प्रधान अरविंद सिंह मौजूद रहें। अध्यापिका स्वेता शुक्ला ने बताया कि किसी देश की सफल पूंजी उसके बच्चों की अच्छी शिक्षा पर निर्भर करती है इसलिए स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा शिक्षा के उजाले से वंचित न रह पाए जिसका संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट अभय दीक्षित