रिपोर्ट वाजिद हुसैन
प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कोटेदार को मिलेंगे 17 रुपए।
लंभुआ में कोटेदारों को ईपास मशीन के बारे में दी गई जानकारी।
लंभुआ/ सुलतानपुर– प्रदेश सरकार गांव के गरीब परिवारों को अनाज वितरण वितरण करने वाले कोटेदारों को आधुनिक तकनीक से लैस कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को लंभुआ में पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह के नेतृत्व में दुकानदारों को ईपास मशीन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। मशीन से ट्रांजैक्शन कैसे करना है आदि के विषय में जरूरी जानकारी दी गई। पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर ₹17 देने का प्रावधान किया है जो कोटेदारों को मिलता है। कोटेदार ईपास मशीन के माध्यम से अब बिजली का बिल भी जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण के मौके पर डीई अनूप कुमार, एई अनुराग श्रीवास्तव, बीई प्रकाश श्रीवास्तव तथा कोटेदार बृजलाल, राजकुमार यादव, राकेश, विनोद, विजय प्रकाश, दुर्गा तिवारी, माता प्रसाद, सौरभ आदि मौजूद थे।