सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन
लम्भुआ थाने से 298/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के इनामिया अपराधी मुस्ताक पुत्र मुंगी ग्राम बहरौली थाना लम्भुआ सुल्तानपुर को चांदा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।चांदा कोतवाल देवेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ ततोमरैनी गारवपुर की तरफ सुबह चार बजे गस्त पर थे तभी गारवपुर के पास संदिग्ध रूप में मुस्ताक दिखाई पड़ा पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा ।तभी आरक्षियो ने दौड़ाकर पकड़ा तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।चांदा थाने लाकर पुलिस पूछ ताछ की तो उसने अपना नाम मुस्ताक बताया ।लम्भुआ पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी ।किसी अनिहोनी घटना के फिराक में था मुस्ताक ।