अमेठी के शुकुल बाजार खण्ड विकास मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों के साथ सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने समीक्षा बैठक किया । जिसमें सभी ग्राम प्रधान को राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि जनता ने जो पार्टी के व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जिस विस्वास से अपना मत देकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाया है हम सब को मिलकर जनता के विस्वास पर खरा उतरना है इसलिये आप लोग सभी ग्राम पंचायतों विकास करने का कार्य कीजिये जो भी समस्या हो आप लोग हमें अवगत कराएं जहाँ तक होगा हम प्रयास करेंगे कि हम मिलकर समस्या का निदान करे यदि हम लोगो से नही होगा तो आगे से करवाया जायगा । मंत्री ने कहा कि जो हमारे विद्यायक निधि का पैसा है वो हम आप लोगो के विकास में लगा रहे । बहुत जल्द ही जगदीशपुर में बन रहे ट्रामा सेंटर को चालू किया जायेगा। मंत्री ने सभी लोगो से आग्रह किया जो कोई गरीब आदमी के पास ईलाज कराने के लिए नही है उसे आप लोग अस्पताल से इस्टीमेट बनवा कर हमें दिलाये हम 1 महीने के अंदर ही अस्पताल को पैसा पैड करा देंगे और सांसद स्मृति ईरानी जी ने कहा है कि अब अमेठी को विकसित करने की नीति हर कोई अपनाये ताकि विकास किया जा सके । राज्यमंत्री ने कहा कि जो शुकुल बाजार में जलभराव की समस्या है बहुत जल्द ही पूरे कस्बे में सीमेंटेट रोड बनाई जाएगी तब तक कस्बा के ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि नालियों की साफ सफाई करा पानी निकालने का बंदोबस्त करें साथ मे राज्य मंत्री ने किये गए विकासों को गिनाते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपनी जिमेदारी को पूरी ईमानदारी से करें ।।इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी उर्मिला सिंह,ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार, राम मिलन यादव, विजय यादव, ग्राम प्रधान सोनू सिंह, प्रधान राम प्रसाद शाहू, प्रधान राज कुमार , प्रधान उदय नारायण मिश्रा, महेंद्र शुक्ल’ जगदीश पाल के साथ साथ लगभग सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला