मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में भाई को भेज कर घर जा रहे छात्र को टैंकर चालक ने बक्खा खेड़ा में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोहनलालगंज कोतवाली से नई जेल रोड गोसाईगंज मार्ग से हुलास खेड़ा अतरौली जाने वाले मार्ग पर जा रहे छात्र राज कनौजिया 12वर्ष हुलास खेड़ा मोहनलगंज निवासी को टैंकर चालक यू पी 83 ए टी 1509 ने बक्खा खेड़ा के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,इसकी सूचना परिजनो को जैसे मिली परिवार में कोहराम मच गया ,मृतक राज 12 वर्ष अपने बड़े भाई सनी16 वर्ष को छोड़ने मोहनलालगंज आया था वापस घर जाते समय टैंकर ने पीछे से आकर कुचल दिया ,मा गीता ने बताया कि पति राजेन्द्र कनौजिया बम्बई में नौकरी करते है ,परिवार में राज 10 वर्ष, कृष्ण7वर्ष है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम हेतु भेज दिया ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट