लम्भुआ से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: धम्मोर थाना क्षेत्र के हाजी पट्टी गांव में बाग में खेलते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। सोहेल 17 वर्ष सलीम 13 वर्ष नदीम 14 वर्ष की मौत हो गई।
जबकि 9 वर्षीय अजय की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राकृति के कहर से परिजनो में कोहराम मच गया है।
मामला हाजी पट्टी गांव का है। जहां पर स्थित बाग में बच्चे खेल रहे थे, अचानक तेज बारिश होने की वजह से बच्चे जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सभी बच्चे उसकी चपेट में आ गए। जिसमे दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुई है।
हादसे की खबर पर जिले के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल बच्चे का समुचित इलाज का निर्देश दिया। उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।