अमेठी के शुकुल बाजार अंर्तगत बुबूपुर मजरे पूरे बरजोर निवासी कालिका पाल का बना स्वछता अभियान के अंतर्गत शौचालय गाँव के कुछ दबंग मिलकर बीती रात करीब 9 बजे गिरा दिया । जब कालिका पाल ने विरोध किया तो दबंगो ने भद्दी भद्दी गालिया देते हुए व जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गए कालिका पाल ने डायल100 को सुचित किया दो बार मौके गई डायल 100 ने कोई गिरप्तारी नही की। आज सुबह कालिका पाल ने थाने पर जाकर तहरीर दिया ।आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है दरअसल कालिका पाल का गाँव के कुछ लोगो से रास्ते का विवाद था । जिसका फैसला दो दिन पूर्व में पुलिस ने करा दिया परंतु बीती रात में दबंगो ने अपनी कारनामा कर दिखाया। एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने के लिये तरह तरह नियम बना रही पर ऐसे दबंगो पर कोई फर्क नही पड़ता ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला