मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र कोराना में कलयुगी बेटे ने डंडो से पीटकर पिता की उस समय हत्या कर दी जब बुजुर्ग बाबा अपने पोते को बचाने गया था
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र कोराना गांव में राम किशन रावत उर्फ कालिया ने नसे में अपने पुत्र राम करन को पीट रहा था यह उसके बाबा से देखा नहीं गया तो बुजुर्ग बाबूलाल 68 अपने पोते राम करन को बचाने रामकिशन के पास पहुंचा इससे रामकिशन और आक्रोशित हो गया और बेटे को छोड़ कर पिता को डंडों से पीटने लगा तो बाबूलाल लहू लुहान हो गया ,शराब के नसे में राम किशन ने अपने पिता को पीटकर हत्या कर दी इससे चारों तरफ सनसनी फैल गई ग्रामीणों केअनुसार आरोपी तुरंत भाग कर प्रधान के घर पहुंचा इसकी भनक लगते ही प्रधान ने तुरंत पुलिस को फोन पर हत्या की सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रामकिशन को प्रधान के घर से गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने बाबूलाल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट