मोहनलालगंज लखनऊ
शासकीय बैठक में शामिल होने जा रहे महाप्रबंधक व उनके चालक गबकी कार ट्रक से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई पत्नी ट्रामा सेन्टर भेजी गई । जानकारी के अनुसार राजकीय निर्माण के महाप्रबंधक सुधीर कुमार तायल बनारस से लखनऊ कार नंबर यू, पी, 65 बी, पी,0708 से जा रहे थे कि गौरा मोहनलाल गंज कोतवाली के निकट खड़े ट्रक में महाप्रबंधक की कार जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चालक जय नारायण व तायल की पत्नी संगीता तायल गंभीर रूप से घायल हो गए ।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ग्रामीणों की मदद से जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर सुधीर और उनके चालक जय नारायण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल संगीता को ट्रामा सेंटर भेज दिया , पुलिस ने इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी , और दुर्घटना में मृतक महाप्रबंधक तायल और चालक के शवों का पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सभी की नजर मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रक पर थी कि ऐसे हादसों से भी पुलिस नहीं जागती की मुख्य मार्ग पर खड़े होने वाले वाहनों के कारण तमाम घटनाएं घट चुकी है ।सूचना पाते ही राजकीय निर्माण निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा करवाया ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट