रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर: लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही गांव में शनिवार को विवाहिता की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजन पुलिस को तहरीर देकर ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
जौनपुर जनपद बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर निवासी सोनू यादव द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी बहन सविता देवी उम्र 26 वर्ष की शादी 19 जून वर्ष 2018 को विजय यादव पुत्र श्री नाथ यादव ग्राम डकाही कोतवाली लंभुआ जनपद सुलतानपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता के ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे मारते पीटते थे और कई बार घर से निकाल कर मायके भी पहुंचा दिए थे। शुक्रवार की रात फोन द्वारा विवाहिता की मौत की सूचना दी गई। शनिवार की सुबह मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहन को मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति विजय यादव, उसके भाई संजय यादव, अजय यादव तथा उसकी मां के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।