सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
कूरेभार से धनपतगंज सम्पर्क मार्ग पर रोका गया सड़क निर्माण कार्य, विश्व् बैंक के जेई के खिलाफ जिलाधिकारी को सहायक अभियन्ता देंगे रिपोर्ट
विश्व् बैंक द्वारा बनवायी जारही बेलवाई से हलियापुर मार्ग पर स्थित कस्बा कूरेभार से धनपतगंज सम्पर्क मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में बरती गयी भारी अनिमितता को लेकर काशी प्रांत के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लिखित शिकायत किया। जिसके कारण उप मुख्यमन्त्री की सख्ती पर लखनऊ के लोक निर्माण विभाग से जांच करने पहुँचे सहायक अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लखनऊ ने सड़क की नाप करवायी तो अनियमितता की कलई खुलकर सामने आगयी। जिसपर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुये निर्माण कार्य बन्द करवाने व मामले के निस्तारण की मांग किया तो वही सहायक अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लखनऊ ने सड़क के कार्य रूकवाते हुये विश्व् बैंक के जेई के प्रति लपरवाही व अनियमियतता की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही है।

मामला कूरेभार कस्बे से धनपतगंज की तरफ जाने वाली सड़क के निर्माण में विश्व् बैंक द्वारा की जारही अनियमितता व लापरवाही के सम्बन्ध में 16 जून को कूरेभार काशी प्रांत के सदस्य राम भवन मिश्र ने सूबे के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया। जिसके कारण गुरूवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड लखनऊ के सहायक अभियन्ता शिव कुमार सिंह ने कूरेभार पहुँच कर निर्माणाधीन सड़क की नाप करवायी तो सड़क की चौड़ाई मानक के विपरीत पाया गया। यही नही उक्त सड़क निर्माण में दोनों तरफ जल निकासी के लिये बनाया गया नाला व सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण सहायक अभियन्ता लखनऊ शिव कुमार सिंह ने विश्व् बैंक के जेई अनिल कुमार से कई जानकारियां लिये जिसके बाद भी सड़क निर्माण में लापरवाही उजागर होने पर जेई अनिल कुमार को जमकर फटकार लगायी। इस सड़क के मामले से परेसान आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और सड़क निर्माण कार्य को मामले के निस्तारण तक बन्द करवाने की मांग किया। जिसपर सहायक अभियन्ता एसके सिंह ने जेई अनिल कुमार से सड़क कार्य बन्द करने को कहाँ है। इसके साथ ही जब कस्बे के समीप व कूरेभार ग्राम प्रधान के घर के पास जब सड़क की नाप हुयी तो सड़क की चौड़ाई में लगभग 5 मीटर की कमी पायी गयी। जिसके कारण अतिक्रमण करियो को सरकार द्वारा मुवाबजे का भुकतान भी कर चुकी है। इसके बाद भी रसूख के बलपर अतिक्रमण कारियों ने सड़क से कब्जा नही हटाया है।

जिसके चलते कूरेभार चौराहे के समीप सड़क काफी सकरा होगया है और यातायात की समस्या बन गयी है। इसके साथ ही इस सड़क निर्माण को लेकर बनायी गयी मान चित्र में भी लापरवाही कर मानक के वितरित सड़क निर्माण करायी जारही है। जिसपर विश्व् बैंक के जेई अनिल कुमार की अनियमितता व लापरवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी सी इंदुमती को सौपने की बात कही है। इस दौरान सड़क निर्माण में लगे अभियन्ता दिनेश पटेल, अभिशाषी अभियन्ता रमेश कुमार सर्वेयर मो अग्लान सहित राम सजीवन पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मो अशरफ खान, पप्पू पाण्डेय, शादाब खान, मो आमिर पठान, मो कासिम खान, सन्जू अग्रहरि, सरजू पाण्डेय, विजय पाण्डेय, राम सेवक पाण्डेय, मो अच्छे, अरविंद दूबे, मो नईम खान, विनोद अग्रहरि, सन्दीप तिवारी, अमर नाथ शुक्ल, शुखदेव, राम शकल पाण्डेय, आरिफ खान, नफीस पठान, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे…!!$.₹!!.✍🏻