अमेठी– दो दिवसीये दौरे पर अमेठी आ रही है केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी सांसद बनने के बाद पहली बार क्षेत्रीय भम्रण पर अमेठी आ रही है स्मृति ईरानी। 12 बजे गौरीगंज विधानसभा के बरौलिया गाँव पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी रहेंगे। कुछ दिन पूर्व बीजेपी नेता पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हुई थी हत्या। परिजनों से भेंट करेंगे।
1 बजे तिलोई बीजेपी विधायक तिलोईं मयंकेश्वर शरण सिंह आवास पर मुलाकात करेगी स्मृति ईरानी, साथ गोवा के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद। 2 बजे तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कॉलेज मे जनसभा करेंगी, और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोवा के मुख्यमंत्री के तिलोई मे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, 3 बजे गोवा के मुख्यमंत्री गोवा के लिए और यूपी के उपमुख्यमंत्री तिलोई मे बने हेलीपैड से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
3 बजे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा के मरेचा तेतारपुर मे जल संरक्षण हेतु श्रमदान कार्यकार्यक्रम मे लेंगी हिस्सा।
4 बजकर 40 मिनट पर गौरीगंज विधानसभा के नेवादा मुसाफिरखाना मे *वृहद गौसंरक्षण केंद्र नेवादा का लोकार्पण करेंगी केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी। शाम 6 बजे गौरीगंज स्थिति बीजेपी जिला कार्यालय पर पहुंचेगी स्मृति ईरानी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी स्मृति ईरानी