अमेठी शुकुल बाजार के विकास खंड पर आज किसान यूनियन ने एक बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को संबोधित खण्ड विकास अधिकारी उर्मिला सिंह को दिया । जिसमें पहला मुद्दा भेलसर मार्ग पर जलभराव दूसरा मुद्दा राजकीय नलकूप बन्द पड़े पुनः चालू करेने व आवारा पशुओं , राशन कार्ड में धांधली पर रोक ऐसे करीब 16 मांगो की सूची बनाई गई इस बैठक में किसान यूनियन के नेताओ ने कहा हमारी अगली रणनीत बैठक कर जल्द ही किसानों को अवगत कराया जायेगा । बैठक जिला उपाध्यक्ष देवी दयाल शर्मा के नेतृत्व की गई ।बैठक में तहशील सचिव शेष नाथ तिवारी ब्लाक अध्यक्ष राम प्रसाद रावत ,आनंद किशोर शुक्ला ,दीपक ओझा,सिया राम , इनाम उल्ला ,अहमद हुसैन कानून गो व नेकपाल मौजूद रहे ।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला