मोहनलागंज तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । तहसील समाधान दिवस में कुल 250 मामले आये लेकिन मौके पर सिर्फ चार समस्याओ का ही निस्तारण हो सका , क्षेत्राधिकारी आर के शुक्ला , व खण्ड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तहसील सभागार में फरियादियो की शिकायते सुन रहे थे दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादियों की फरियाद सुनी , रामरतन पुत्र दीनदयाल ने अपनी पैतृक भूमि से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई , वही हरिराम पुत्र छेदा ग्राम पोस्ट भदेसुवा ने राशन कार्ड प्रधान द्वारा काट कर किसी अन्य ग्रामीण के नाम कर देने की शिकायत दर्ज कराई उन्हें पिछले आठ महीने से राशन नही मिल सका , और उन्हें दोनो आखो से दिखाई भी नही देता है । किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि न्यू जेल गोसाईगंज मार्ग से खुजेह टा जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है जिसका काफी समय पूर्व निर्माण हुआ था जो बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है स्कूल खुलने वाले है जिस रास्ते से सैकड़ों बच्चे स्कूल जाते है गड्ढों के कारण स्कूली बच्चो को काफी दिक्कत होती है सरकार भी शिक्षा पर जोर दे रही है तो आखिर कैसे बच्चे स्कूल जाएंगे जब आवागमन इतना खराब है इसे शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है , वही राजस्व विभाग के भी कई शिकायती पत्र आये किसी ने जमीन पर जबरन कब्जा किया तो किसी ने पट्टे की भूमि हथिया ली लेकिन जिम्मेदार सिर्फ कागजों पर निस्तारण कर इतिश्री कर लेते है वही जिले से तहसील दिवस में अधिकारियों के न आने के चलते कई फरियादी निराश दिखे , इसी क्रम में शिकायतों का अंबार लग गया लेकिन मौके पर सिर्फ चार समस्याओ का ही समाधान होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है ।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट