निगोहां लखनऊ- अपने मामा के घर आया हुआ युवक रविवार की सुबह लापता हो गया,
सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज़ कर खोजबीन किए जाने की बात कही है।
चित्रांशु पाण्डेय (अंजुल) 26 वर्ष पुत्र राजेश पाण्डेय डंडइया अलीगंज का रहने वाला है जो की एक माह पहले निगोहां स्थित अपने मामा मुकेश मिश्र के घर आया था।
मुकेश ने बताया की इस एक माह में भांजा दो बार घर से बिना बताए किसी न किसी रिस्तेदार के घर चला जाता था लेकिन दूसरे दिन वापस आ जाता था,वह आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त भी था जिसका निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।
बीते रविवार की सुबह लगभग 10 बजे चित्रांशु उर्फ़ अंजुल घर से बिना बताए कहीँ चला गया। 2 दिन तक मित्रो और सम्बन्धियो के यहां जानकारी करने के बाद भी कुछ पता नही चल सका जिसके बाद मंगलवार को निगोहां पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज़ करायी है। पुलिस ने बताया की मामला दर्ज़ कर लिया गया है, आगे युवक की तलाश की जाएगी।
रिपोर्ट अभय दीक्षित