बछरावां रायबरेली__ स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच मार्ग पर तदीपुर गांव के निकट आमने सामने से आ रहे दो वाहनों की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए ।घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस ग्राम हसवा से एक बारात कस्बे में आई हुई थी जिसके दहेज का सामान लेकर पिकअप से हसवा के लिए जा रहा था ।जैसे ही वह तदीपुर गांव के पास पहुंचा कि सामने से आ रही एक मारुति वैन जिसमें छह लोग सवार थे । बताया जाता है की वैन में सवार लोग गंगा स्नान के लिए डलमऊ जा रहे थे । परिणाम स्वरूप मारुति सवार नन्हा पुत्र बाबू निवासी बख्तावर खेड़ा , दिलीप कुमार पुत्र राजबीर निवासी वचन खेड़ा , शिव दर्शन पुत्र बाबादीन निवासी गुरसारा , दिलीप पुत्र रंजन लाल , अवसान पुत्र बाबादीन , हनुमान पुत्र शिवरतन , आशु पुत्र रामफेर पंकज पुत्र हनुमान , अंकुर पुत्र शिव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से तत्काल सभी घायलों को सीएचसी बछरावां लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है तथा तीन को ईलाज के बाद घर भेंज दिया गया है । थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है दुर्घटना की उन्हें जानकारी मिली है । उन्होने बताया घायलों का इलाज कराया जा रहा है । तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।