अमेठी के शुकुल बाजार के कार्यालय पर आज हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक हुई जिसमें पूर्व व्लाक अध्यक्ष रमेश तिवारी को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सभी पदाधिकारी ने खुशी जताई व नव निर्वाचित व्लाक अध्यक्ष ननकऊ शाहू ने सभी का आभार व्यक्त किया और पूरी ईमानदारी से अपने पद का इस्तेमाल करने का वचन दिया । साथ मे जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि हम पूरी तरह से संगठन के लिये तट बद्ध हू और सभी हिंदुओं की मदद के लिये हमारा संघठन काम कर रहा है और करता रहेगा । इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी व्लाक अध्यक्ष ननकऊ शाहू , रानू शुक्ला, उदय नारायण मिश्र , शेष नाथ शुक्ला, संतराम शुक्ला ,सुनील कौशल ,संतराम मौर्य,अजय पाल,बृजेश ओझा,गंगासरन तिवारी,स्याम सिंह,सुरेन्द्र तिवारी,साँवले पांडे, बी0पी0सिंह,इन्द्र बहादुर सिंह,बॉबी सिंह,जितेंद्र गिरी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ल