अमेठी के शुकुल बाजार थाना अंतर्गत शिवरतन पुरवा ( खेममऊ)निवासी रामरूप यादव पुत्र मैकूलाल ने बताया कि हमारे घर के सामने से विपक्षियों ने जबरन मेरा रास्ता बंद कर दिया है इस बारे में जब थाना अध्यक्ष को अवगत कराया तो उन्होंने टरका दिया और पुलिस की मदद से हमारे सहन में विपक्षी ने दीवाल बना कर मेरा रास्ता बंद कर दिया । अब हम मजबूरी में पीछे बने मकान से किसी तरह आता जाता हूं इस बारे में जिलाधिकारी व सभी सक्षम अधिकारी को अवगत कराया परंतु कही से न्याय नही मिला प्राथी ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से ये कार्य हुआ है जब पुलिस ऐसे काम करेगी तो आम जनता को न्याय कहा से मिलेगी ।।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला