शुकुल बाजार अमेठी। क्षेत्र के धनेशा राजपूत पूरे बड़गाइन गांव में आगामी तेरह जून से शिर्डी सांई धाम मंदिर के नवीं वर्षगांठ के अवसर पर संगीतमयी श्रीराम कथा एवं लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र कुमार शुक्ल उर्फ बब्लू ने बताया कि तेरह जून को भब्य कलश यात्रा के साथ ही संगीतमयी श्रीराम कथा व लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होगा नैमिषारण्य चक्रतीर्थ की प्रसिद्द कथावाचक पंडित मिथलेश जी द्वारा श्रीराम कथा व सत्संग व्यास ठाकुर जी महाराज द्वारा सुंदर वर्णन किया जायेगा।उन्नीस जून को कथा का समापन बीस जून को पूर्णाहूति इक्कीस जून को सांई धाम मंदिर से भब्य शिर्डी सांई पालकी निकाली जायेगी जो नगर भ्रमण करेगी।इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला अमेठी लाइव