मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में कीर्ति खेड़ा की रहने वाली पुष्पा यादव पत्नी राम प्यारे ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि रात में दुकान बंद होने के बाद फिर से न खोलने पर दबंगों ने पीट दिया न्याय की गुहार लगाई है । पुष्पा यादव के पति राम प्यारे पुत्र स्वर्गीय श्री राम यादव निवासी कीर्ति खेड़ा कनक हाअपनी दुकान (गुमटी ) मे थे और अपनी दुकान बंद कर चुके थे की सूरज पुत्र राजाराम ,कौशल पुत्र लल्लू, सूरज पुत्र मिश्रीलाल ,अशोक पुत्र दयाराम, निवासी रंजीत खेड़ा दुकान पर आए और जबरन दुकान खोलने के लिए दबाव बनाने लगे, तो पुष्पा यादव के पति ने दुकान खोलने से मना कर दिया आप किसी अन्य दुकान से सामान ले ले । बस इसी बात को लेकर दबंग आग बबूला हो गए और पुष्पा यादव के पति को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मारने पीटने लगे , मारपीट में पुष्पा यादव के पति को गंभीर चोटे आई तभी डायल 100 पर इसकी सूचना दी गयी , सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को आता देख दबंग मौके से फरार हो गए, और धमकी दिया कि यदि पुलिस में लिखित शिकायत की तो तुम्हारे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ,दबंगों के द्वारा दी गई धमकी से पुष्पा यादव का परिवार डरा सहमा है ,और पुष्पा यादव के पति को परिवार के लोग थाने लेकर आए , जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन लाल गंज इलाज हेतु भेज दिया गया , वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर दबंगों के हमले से घायल रामप्यारे का इलाज चल रहा है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है।
शिव बालक गौतम की रिपोर्ट