अमेठी पुलिस के चार पुलिस कर्मियों- एक बार फिर से व्यावसायिक दक्षता और सेवाभावना का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है आपको बताते चलें की शुकुल बाजार थाना में डायल १०० पी आर बी पे तैनात मनोज तिवारी ओर उनके साथी ने एक बुढे आदमी को प्यासा देख कर अपनी गाड़ी रोक कर उसको पानी पिलाया ओर उसका हाल चाल भी जाना हम ऐसे पुलिस कर्मियों को हृदय की गहराइयों से नमन करते हैं
उत्तर प्रदेश पुलिस: सेवा, सुरक्षा और सहयोग का संकल्प